BREAKING NEWSHealth News - स्वास्थ्यLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

CM कार्यालय में भी कोरोना की दस्तक, 1 दिन में रिकॉर्ड 2083 नए केस

लखनऊ, 16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में काफी तेजी से पांव पसार रही वैश्विक महाकारी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति बिगड़ती चली जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटा में अब सर्वाधिक 2083 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 932 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय लोकभवन में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में पंचम तल पर बैठते हैं। इसी परिसर में स्थित सी ब्लॉक में सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों के साथ ही भूतल पर सीएम सोशल मीडिया सेल है। इसके साथ एक प्रशिक्षु आइएएस अफसर भी इसकी चपेट में हैं। राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यूपी में इस समय सबसे ज्यादा 1728 एक्टिव केस लखनऊ में ही हैं।

जुलाई में सिर्फ 15 दिनों में 18,177 नए केस

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के रिकार्ड 1685 संक्रमित मिले थे। इससे पहले 13 जुलाई को सबसे ज्यादा 1664 मरीज मिले थे। जुलाई में सिर्फ 15 दिनों में 18,177 नए रोगी बढ़े हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक 1012 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल 25,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 14,628 हो गए हैं। वहीं बुधवार को अब तक सर्वाधिक 45,302 लोगों की कोरोना जांच की गई। यूपी में अब तक कुल 1,27,721 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

KGMU के 3959 सैंपल में 300 पॉजिटिव

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बुधवार को 3959 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 300 लोग पॉजिटिव हैं। इनमें लखनऊ के 168, हरदोई के 55, मुरादाबाद के 52, बाराबंकी के 14, कन्नौज के छह तथा संभल, बलिया, सीतापुर, गोरखपुर व शाहजहांपुर के एक-एक संक्रमित हैं। 

Related Articles

Back to top button