उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 अप्रैल से

लखनऊ। यूपी के स्पोर्ट्स कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त मुख्य चयन परीक्षा की होड़ गत दो मार्च से 14 मार्च तक हुई थी।  यूपी स्पोर्ट्स कॉलेज  सोसायटी के तत्वावधान में गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में वर्ष 2019-20 में कक्षा छह में विभिन्न खेलों में प्रवेश के लिए मुख्य चयन परीक्षा के परिणाम परीक्षा के दिन ही संबंधित प्रधानाचार्यो द्वारा अपर मुख्य सचिव खेल और खेल निदेशक को ईमेल पर भेज दिए गए थे।
मुख्य चयन परीक्षा की मेरिट सूची तीनों कॉलेजों में चस्पा, परिणाम कॉलेज की वेबसाइट पर भी उपलब्ध
इसी के साथ मुख्य चयन परीक्षा की खेलवार व प्रदेशवार मेरिट सूची और प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी गई। वहीं मेरिट सूची me स्थान पाने वालों को काउंसिलिंग के लिए पत्र भेज दिया गया है तथा चयनितों की सूची तीनों कॉलेजों में चस्पा करने के साथ ही कॉलेज की वेबसाइट sportscollegelko.in    पर उपलब्ध है। अब खेलवार काउंसिलिंग 15 अप्रैल को बालक एथलेटिक्स की लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में, जिम्नास्टिक बालक व बालिका की स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में और तैराकी बालक की सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी। वहीं 16 अप्रैल को बालक व बालिका वॉलीबाल की लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज, बालक व बालिका कुश्ती की गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज, बालक कबड्डी की सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में, 17 अप्रैल को बालक व बालिका हॉकी की स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, बालिका जूडो की सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में, 18 अप्रैल को बालक क्रिकेट की लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में, 19 अप्रैल को बालक फुटबॉल की लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में और 20 अप्रैल को बालक व बालिका बैडमिंटन के लिए काउंसिलिंग लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज (9506843789), गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज (9794637709) और सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज (9412673959) पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button