टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

सूरज की शानदार गेंदबाजी से डायमंड क्लब को मिली जीत

सूरज चतुर्वेदी

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सूरज चतुर्वेदी (15 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से डायमंड क्रिकेट क्लब ने द्वितीय फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को आस्का हॉस्टल को सात रन से हराया।
कुर्सी रोड स्थित माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर डायमंड क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 आवर में 127 रन ही बना सका। शीर्ष तीन बल्लेबाजों के लड़खड़ाने के बाद मध्यक्रम में अक्यूब खान ने सर्वाधिक 39 और शुभम श्रीवास्तव ने 31 रन बनाकर टीम को संभाला।

फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

आस्का हास्टल से आशीष तिवारी ने चार, केपी राजपूत ने तीन और आयुष तिवारी ने दो विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्का हॉस्टल 39.2 ओवर में 120 रन पर सिमट गया। अजीत सिंह (26), आयुष तिवारी (21) और अंकित यादव (14) ही टिक कर खेल सके। डायमंड क्लब से सूरज चतुर्वेदी ने चार विकेट चटकाए। नीलेश पटेल को तीन और रितेश तिवारी को दो विकेट मिले। बुधवार को नेशनल यंगस्टर और यूथ क्लब के बीच टक्कर होगी।

आरईपीएल क्रूसेडर्स शमशुल हसन शम्सी क्रिकेट के फाइनल में

अभिषेक डीफौती

लखनऊ। मैन आफ द मैच अभिषेक डीफौती के हरफनमौला (51 रन, 13 रन देकर 4 विकेट) प्रदर्शन की सहायता से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने शमशुल हसन शम्सी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रुद्रांश क्लब को 45 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। चौक स्टेडियम पर पहले खेलते हुए आरईपीएल ने 160 बनाए। अभिषेक डीफौती ने 51 व प्रियांशु श्रीवास्तव ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रुद्रांश क्लब से प्रणव शर्मा ने 3 तथा दीपेंद्र पांडे ने दो विकेट झटके। जवाब में रुद्रांश क्लब 35.2 में 115 रन पर सिमट गया। शिवम तिवारी (29) व अमान रजी (30) ने कुछ अच्छे शॉट खेले। आरईपीएल क्रूसेडर्स से अभिषेक ने चार, आनन्द अम्बेडकर ने तीन तथा सरफराज ने दो विकेट झटके।

Related Articles

Back to top button