लखनऊस्पोर्ट्स

जिला फुटबॉल लीग 10 जुलाई से, 35 टीमें  दिखाएंगी जलवा 

लखनऊ। शहर के 35 क्लबों की टीमें चौक स्टेेडियम में 10 जुलाई से शुरू होने वाली जिला फुटबॉल लीग के मैचों में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को हुई बैठक में  क्लब में भाग लेने वाली टीमों को अंतिम रूप दिया गया है।
लीग में भाग लेने वाली 35 टीमों को आठ पूल में बांटा गया है। जिला फुटबॉल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि अभी कुछ और क्लब संपर्क में है ऐसे में प्रतिभागी क्लबों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि दूसरे गुट की कुछ टीमें भी हमारे साथ जुड़ी है। एक-दो दिन में टीमों को बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।
पूल में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी टीमेें इस प्रकार हैं:-
पूल ए: सहारा एफसी, एलडीए ए, शेफील्ड एफसी, अलीगंज वारियर, चौक स्पोर्टिंग
पूल बी: रॉयल एफसी, एलडीए बी, वैरासिटी एफसी, सेक्रेड हार्ट, वीएमएच अकादमी
पूल सी: अवध क्लब, आयरन एफसी, आरबीआई, लॉयंस एफसी, आरडीएसओ
पूल डी: एक्स स्टूूडेंट्स या डीएवी, एसबीआई, स्पोर्ट्स कॉलेज ए, आर ए ब्वायज
पूल ई: बाल विद्या क्लब एफसी, न्यू ब्वायज, यूनिक एफसी, स्पोर्ट्स कॉलेज बी
पूल एफ: ममता क्लब, एलयू क्लब, युवा एफसी, एलडीए डी
पूल जी: आर्मी ब्वायज, मिलानी एफसी, माडर्न एफसी, पुलिस ब्वायज
पूल एच: एक्स स्टूडेंट्स ए, एलडीए सी, सनबीम एफसी, पुलिस न्यू ब्वायज

Related Articles

Back to top button