ज्ञान भंडार

जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो ट्रायल आज

लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं जिला जूडो संघ के समन्वय से जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो टीम चयन के लिए ट्रायल 18 दिसम्बर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होगा। इस ट्रायल में वही बालक व बालिका भाग ले सकते है जिनकी  उम्र 31 दिसम्बर 2018 को 21 वर्ष से कम होगी। ट्रायल में नगर निगम द्वारा दिया गया जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड देना होगा।
जिन बालकव बालिकाओं का चयन जिला स्तर पर होगा उन्हें 19 दिसम्बर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेना होगा। लखनऊ की  चयनित मंडलीय टीम कानपुर में 23 से 25 दिसम्बर तक होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता में भाग लेगी।
जिला स्तरीय जूनियर बालिका बाक्सिंग ट्रायल 20 दिसम्बर को 
लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ एवं जिला बाक्सिंग संघ के समन्वय से जिला स्तरीय जूनियर बालिका बाक्सिंग चयन के लिए ट्रायल 20 दिसम्बर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से किया जायेगा। इस ट्रायल में वे बालिकाएं जिनका जन्म वर्ष 2000 एवं 2001 के मध्य हो, वह नगर निगम द्वारा प्रद्दत जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ चयन में भाग ले सकती है। जिला स्तर पर चयनित बालिकाओं को 21 दिसम्बर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में दोपहर दो बजे से होने वाले मंडलीय ट्रायल में हिस्सा लेना होगा।  चयनित मंडलीय टीम कानपुर में आगामी 27 से 30 दिसम्बर तक होने वाली राज्य स्तरीय जूनियर बालिका बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी।
मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग: लखनऊ के मो. सैफ ने जीता स्वर्ण पदक
लखनऊ। लखनऊ के मो. सैफ ने यूपी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से 16 दिसम्बर को मुरादाबाद में आयोजित मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. सैफ ने यह पदक 65 से 70 किलो भार वर्ग में हासिल किया।
राज्य स्तरीय प्राइजमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता 29 से
लखनऊ। जगदीश सिंह मेमोरियल चतुर्थ आमंत्रण राज्य स्तरीय प्राइजमनी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 29 व 30 दिसम्बर को नन्दना बख्शी का तालाब में हो किया जा रहा है। प्रतियोगिता के बारे में वॉलीबाल के राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक मो. आदिल ने बताया कि यह प्रतियोगिता लगातार तीन वर्षो से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में नन्दना गांव के लोगों की अहम भूमिका रहती है।

Related Articles

Back to top button