अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

मेडिकल स्टोरों पर गिरी गाज


लखनऊ: राजधानी में मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री नहीं करने वाले मेडिकल स्टोरों पर सख्त कार्रवाई होगी। इनकी कालाबाजारी न हो इसके लिए डीएम की ओर से गठित प्रवर्तन टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी की। साथ ही जिनके यहां सैनिटाइजर की बिक्री नहीं हो रही थी। उन नौ मेडिकल स्टोर को नोटिस दिया गया है।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार, माधुरी सिंह के नेतृत्व में टीमों ने छापा मारा। इन टीमों ने एनआर मेडिकल स्टोर, जीवन ज्योति मेडिकोज, भूमि मेडिकल, नवीन मेडिकल स्टोर, श्री जी मेडिकल स्टोर, कृष्णा मेडिकल, लक्ष्मी मेडिकल स्टोर, लाईफ मेडिकल स्टोर, ओम साई मेडिकल हाल, कंचन मार्केट स्थित हिंदुस्तान मेडिकल एन्ड सर्जिकल, इंडियन मेडिकल एन्ड सर्जिकल, श्यामा मेडिकल एन्ड सर्जिकल, सिटी मेडिकल स्टोर, महादेव मेडिकल एवं मुरारी मेडिकल आदि का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में जीवन ज्योति मेडिकोज, भूमि मेडिकल, नवीन मेडिकल स्टोर आदि कुल नौ मेडिकल स्टोर को नोटिस देकर निर्देश दिया गया कि सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। शेष सभी मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर, मास्क व आवश्यक दवाए उपलब्ध एवं निर्धारित मूल्यों पर बिक्री होती पाई गई। घर-घर दवाओं की डिलिवरी के तहत कुल 886 लोगों को दवाएं दी गईं। साथ ही सर्जिकल मास्क और सैनिटाइजर की मनमानी कीमत कोई न वसूले इसके लिए 90 मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई।

Related Articles

Back to top button