BREAKING NEWSState News- राज्यTOP NEWSफीचर्डहिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री आवास में कोरोना की हुई दस्तक

शिमला (एजेंसी): शिमला के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास ओकओवर में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दी है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते का एक चालक कोरोना संक्रमित पाया गया है। चालक क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। जब सोमवार को उसके सैंपल की जांच हुई तो देर रात चालक की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके बाद पूरे ओकओवर में हड़कंप मच गया। चालक को कोविड केयर केंद्र मशोबरा में भर्ती किया गया है।

आपको बता दें कि पांच दिन पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते का एक और चालक व सुरक्षा कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। पिछली रात संक्रमित मिला चालक इन दोनों के संपर्क में आया था। जानकारी अनुसार चालक ने पिछले दिनों ओकओवर में डयूटी दी थी। अब सीएम स्टाफ के उन कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी, जो चालक के संपर्क में आए हैं।

राजधानी में गत एक माह से कोरोना के मामलों में काफी उछाल आया है। यहां के करीब एक दर्जन वार्डों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राज्य सचिवालय, आयकर भवन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इत्यादि सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना मामले उजागर हुए हैं।

Related Articles

Back to top button