TOP NEWSस्पोर्ट्स

डरबन TEST : श्रीलंका ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराया

डरबन। श्रीलंका ने कुसल परेरा(153) के करियर की श्रेष्‍ठ पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्‍ट मैच में एक विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 304 रनों के लक्ष्‍य को श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। परेरा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 200 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और 5 छक्‍के लगाए। उन्‍होंने आखिरी विकेट के लिए विश्‍वा फर्नांडो के साथ मिलकर नाबाद 78 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 191 रन पर ढेर हो गई थी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 44 रन की बढ़त प्राप्‍त थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 259 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में धनंजय डी सिल्‍वा ने 48 रन बनाए, जबकि ओसाडा फर्नांडो ने 37 रन का योगदान दिया।

कप्‍तान और ओपनर दिमुथ करुणारत्‍ने ने 20 और लाहिरू थिरिमाने ने 21 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में केशव महाराज ने तीन, जबकि डुआने ओलिवर और डेल स्‍टेन ने दो-दो विकेट लिए। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच गुरुवार से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button