अन्तर्राष्ट्रीय

FBI के पूर्व प्रमुख बोले- अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए ‘नैतिक रूप’ से योग्य नहीं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कॉमे ने जमकर भड़ास निकाली है। रविवार को एबीसी को दिये इंटरव्यू में जेम्स ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रपति पद के लिए ट्रंप नैतिक रूप से योग्य नहीं हैं।FBI के पूर्व प्रमुख बोले- अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए 'नैतिक रूप' से योग्य नहीं ट्रंप

 

उन्होंने कहा कि वह यह नहीं मानते कि ट्रंप चिकित्सा की दृष्टि से योग्य नहीं हैं बल्कि उनका मानना है कि ट्रंप नैतिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए योग्य नहीं हैं। जेम्स ने कहा कि राष्ट्रपति को देश के सम्मान और मूल्यों का पालन करना चाहिए और सच बोलना चाहिए लेकिन हमारे राष्ट्रपति ने ऐसा कुछ नहीं किया।   

आपको बता दें कि ट्रंप ने जेम्स को मई 2017 में FBI से बाहर निकाल दिया था। उस वक्त ट्रंप पर 2016 के अमेरिकी चुनावों में रूस को शामिल करने के आरोप लग रहे थे। अमेरिकी चुनाव होने से 11 दिन पहले जेम्स ने कहा था कि वह इस मामले की दोबारा जांच करेंगे। 

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जांच को बेवकूफी भरा बताया था और जेम्स को ‘कीचड़ की गेंद’ बताया था। 

 

Related Articles

Back to top button