स्पोर्ट्स

भारतीय टीम के पूर्व कोच ने MS Dhoni के रिटायरमेंट वाले मुद्दे पर दिया ये बयान

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप विनिंग कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर अपने विचार रखे हैं। उन्होंने कहा कि माही ने अपनी शर्तों के साथ संन्यास लेने का अधिकार हासिल किया है। साथ ही साथ कर्स्टन ने उन्हें आधुनिक युग में सबसे महान खिलाड़ी के रूप में भी सम्मानित किया है। इसी सप्ताह धौनी के रिटायरमेंट की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ी थी, जिसका जवाब उनकी पत्नी साक्षी ने दिया था और कहा था कि लॉकडाउन में लोगों की दिमाग हिल गया है। हालांकि, जल्द ही उन्होंने वो ट्वीट डिलीट कर दिया था। 

एमएस धौनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल खेला था। इसके बाद से वे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं लौटे थे, लेकिन वे आइपीएल 2020 में वापसी करने के लिए तैयार कर रहे थे। इस तरह उनके टीम में वापसी के चांस थे, लेकिन आइपीएल कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गया। हालांकि, धौनी के फैंस को अभी भी उम्मीद है कि वे कम से कम टी20 वर्ल्ड कप 2020 खेलेंगे। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री का भी यही मानना है कि आइपीएल की फॉर्म के आधार पर उनको टीम में जगह मिल सकती है।

उधर, भारतीय टीम के पूर्व कोच और साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर गैरी कर्स्टन ने टीओआइ से बात करते हुए कहा है, “एमएस (धौनी) एक अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं। बुद्धिमत्ता, शांति, शक्ति, पुष्टता, गति और एक मैच विजेता उनको दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाते हैं। इसलिए वे उनको आधुनिक युग के महानतम खिलाड़ियों में शामिल करते हैं। उन्होंने (धौनी) खेल को अपनी शर्तों पर छोड़ने का अधिकार हासिल किया है और उस समय के अनुसार किसी को भी उन्हें निर्देशित नहीं करना चाहिए।”

साल 2011 में एमएस धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन स्वीकार करते हैं कि टीम इंडिया को कोचिंग देना उनके लिए सम्मान की बात रही है। गैरी कर्स्टन और एमएस धौनी के रिश्ते भी काफी अच्छे हैं। उन्होंने कहा है, “मुझे भारतीय टीम की कोचिंग पसंद थी। यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा विशेषाधिकार था। विश्व कप की बहुत यादों वाली भारतीय खिलाड़ियों के साथ एक शानदार यात्रा थी। विश्व कप जीतने के लिए खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें थीं और उन्होंने इसे अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से संभाला।”

Related Articles

Back to top button