अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

CAA और NRC विरोध के 15 उपद्रवियों के खिलाफ लगा गैंगस्टर

लखनऊ: पिछले साल 19 दिसंबर 2019 को राजधानी लखनऊ में CAA और NRC के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 15 उपद्रवियों के खिलाफ कैसरबाग़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई की है।

इनमे इरफान, मो शोएब, मो शरीफ, मो आमिर, मो हारून, अब्दुल हमीद, नियाज़ अहमद, मो हामिद, इकबाल अहमद, शहनाज़, मो समीर, मो फैज़ल, मो इकबाल, कफील अहमद और सलीम उर्फ सलीमुद्दीन पर गैंगस्टर एक्‍ट की धाराएं लगाई गई हैं। इनमें से कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है।

अब तक इन प्रदर्शनों में शामिल हुए 287 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, 18 आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी है। जबकि लवा, तोड़फोड़, आगजनी, मारपीट, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में कुल 63 मुकदमे दर्ज किए गए थे।

Related Articles

Back to top button