लखनऊस्पोर्ट्स

शगुन, राधा, श्रुति, तैयब को स्वर्ण पदक

लखनऊ। शगुन शर्मा ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में गुरुवार को इन्ट्रामोरल प्रतियोगिता में अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
छह भार वर्गाे में आयोजित इस प्रतियोगिता के 40 किलो वर्ग में शगुन शर्मा, 45 किलो वर्ग में राधा सोती, 49 किलो वर्ग में श्रुति पाण्डेय, 67 किलो वर्ग में तैयब खान, 73 किलो वर्ग में कुलदीप गौतम और 81 किलो वर्ग में मो. इमरान ने स्वर्ण जीता।उपक्रीड़ाधिकारी व केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग कोच अरविन्द सिंह कुशवाहा के अनुसार ऐसी प्रतियोेगिताओं से खिलाड़ियों के बीच आत्मविश्वास बढ़ता है।
फ्यूचर कबड्डी हीरोज के लिये खिलाड़ी चयनित
लखनऊ। फ्यूचर कबड्डी हीरोज (एफकेएच) प्रोग्राम एकेएफआई के सहयोग से चौक स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ट्रायल में 153 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें नितेश कुमार, नवीन कुमार, रोहित गुलिया और सुरिंदर सिंह का चयन किया गया। चयन पैनल में 2010 एवं 2014 के एशियाड में थाईलैंड महिला कबड्डी टीम कोच और 2012 के वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के कोच रहे डॉ. रमेश भेंडिगिरी तथा 2018 के एशियाई गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम के कोच बनानी साहा शामिल थे। पहले चरण में चयन प्रक्रिया के बाद खिलाडिय़ों को दूसरे चरण के लिए चुना जाएगा, जिसमें एक बार फिर केवल सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक क्षमता वालों को चुनकर प्रशिक्षण के लिए तीसरे चरण में भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें नए युवा खिलाड़िय़ों की श्रेणी के तहत वीवो प्रो कबड्डी सीजन-7 के प्लेयर ऑक्शन पूल में भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button