फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

नई शिक्षा निति पर राज्यपालों का सम्मेलन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा

नई दिल्ली : करीब तीन दशक के बाद आई नई शिक्षा नीति पर राज्यपालों का सम्मेलन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के खतरे के कारण कल सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video confrencing) के जरिए होगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president Ramnath kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के राज्यपाल शिक्षा मंत्री, कुलपति तथा वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति की घोषणा की थी और तब से देश में नई शिक्षा नीति पर बहस चल रही है। यह नई शिक्षा नीति 34 साल के बाद आई है जबकि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1986 में नई शिक्षा नीति (new education policy) घोषित की थी।

नई शिक्षा नीति को लेकर इन दिनों देश भर में वेबीनार वीडियो (Webinar video) कॉन्फ्रेंसिंग और आभासी विचार गोष्ठियों के जरिये चर्चाएं चल रही है और देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद इस पर विचार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button