टॉप न्यूज़फीचर्डलखनऊ

एचएएल उपसाधन प्रभाग सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर पहले स्थान पर

लखनऊ: एचएएल उपसाधन (फैजाबाद रोड, लखनऊ) ने सर्वाधिक 6 रनिंग चैलेंज कप, शील्ड और ट्राफिया जीतकर राष्‍ट्रीय वनस्‍पति अनुसंधान संस्‍थान (एनबीआरआई) लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्‍लैडिओलस प्रदर्शनी में पहला स्थान हासिल किया. खुशनुमा माहौल में संस्‍थान के सेन्‍ट्रल लॉन पर रविवार को सम्‍पन्‍न समापन समारोह में  विद्यार्थियों व उद्यान प्रेमियों ने संस्थान के वनस्पति उद्यान का भी भ्रमण किया एवं विभिन्न पौधों के बारे में जानकारी भी ली.

एनबीआरआई में गुलाब एवं ग्लैडिओलस पुष्प प्रदर्शनी का समापन

वही प्रदर्शनी में अरुण कृष्णा (एचएएल, कोरवा डिवीज़न, अमेठी) ने चार कप, शील्ड और ट्राफिया जीतकर दूसरा स्‍थान हासिल किया. टाटा मोटर्स, देवा रोड, लखनऊ दो कप, शील्ड और ट्राफिया जीतकर तीसरे स्थान पर रहा. इसी के साथ
कुल 326 सामान्य पुरस्‍कारों में एचएएल उपसाधन प्रभाग ने सर्वाधिक 49 पुरस्‍कार (21 प्रथम, 20 द्वितीय, 08 सांत्‍वना) जीते जबकि एचएएल क्लब, फैजाबाद रोड, लखनऊ ने कुल 14 पुरस्‍कार (12 प्रथम, तथा 02 द्वितीय) तथा अरुण कृष्णा (महाप्रबंधक, एचएएल कोरवा डिवीज़न, लखनऊ) ने 24 पुरस्‍कार (10 प्रथम, 8 द्वितीय तथा 6 सांत्‍वना) जीते. इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि धीरज साहू (कमिश्नर, उत्तर प्रदेश सरकार) ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्‍कार प्रदान किये.

एनबीआरआई करेगा भांग के पौधे के औषधीय गुणों पर शोध

मुख्‍य अतिथि धीरज साहू ने संस्थान के शोध क्षेत्र में भांग (कैनाबिस) का पौधा भी लगाया. संस्थान भांग के न्यून मादक पदार्थ वाले पौधों से औषधीय गुणों के शोध कार्य को प्राम्भ करने जा रहा है जिस पर भारत वर्ष में अभी तक ज्यादा शोध नही किया गया हैं. इस अवसर पर संस्थान द्वारा विकसित हर्बल शीतल पेय प्रौद्योगिकी को 3डी न्यूट्रिएंट्स कंपनीए रतलाम को स्थानांतरित की. इस हर्बल शीतल पेय को जड़ी बूटियों के पारंपरिक ज्ञानए पोषकीय विज्ञान से तैयार किया गया है. इस शीतल पेय में एंटीऑक्सीडेंट्स, ड्यूरेटिक, पाचक, कोलेरिक, नर्वस सिस्टम को आराम पहुचाने वाले गुण शामिल है. इस शीतल पेय में कोई भी रासायनिक उपचारक एवं स्वास्थ्य हानिकारक अवयव नही है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्थान द्वारा प्रकाशित दो हिंदी प्रकाशनों को भी जारी किया. हिंदी प्रकाशनों में एक हिंदी किताब “आदिवासी औषधीय व आर्थिक वनस्पति बौद्धिक सम्पदा” एवं दूसरी संस्थान की राजभाषा पत्रिका विज्ञान वाणी” का विमोचन किया. समारोह के अंत में प्रदर्शनी के संयोजक डॉ.एसके तिवारीए ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

Related Articles

Back to top button