Uncategorized

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में जिम्‍बाब्‍वे के कप्तान बने हैमिल्‍टन मसाकाद्जा

हरारे। अनुभवी हैमिल्‍टन मसाकाद्जा को क्रिकेट के तीनों प्रारूप में जिम्‍बाब्‍वे का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, पीटर मूर को टीम का उपकप्‍तान बनाया गया है।

जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की मीटिंग के दौरान टीम के नए कप्‍तान को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद हमें यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि हैमिल्‍टन मसाकाद्जा को टीम का नया कप्‍तान नियुक्‍त किया गया है। वो तत्‍काल प्रभाव ने टीम में कप्‍तान की भूमिका निभाएंगे।

हैमिल्‍टन मसाकाद्जा को क्रिकेट के सीजन 2019-20 के लिए ये जिम्‍मेदारी दी गई है। मसाकाद्जा अपने करियर के दौरान 204 एकदिनी मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्‍ले से 5,604 रन निकले। उन्‍होंने पिछले साल अक्‍टूबर में बांग्‍लादेश के खिलाफ आखिरी एकदिवसीय मैच मुकाबला खेला था।

उल्लेखनीय है कि मसाकाद्जा इससे पहले भी टीम में अस्‍थाई कप्‍तान की भूमिका निभा चुके हैं। स्‍थाई कप्‍तान रहे एल्टन चिगुंबुरा की गैर मौजूदगी में उन्‍हें टीम का कप्‍तान बनाया जाता रहा है। जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट की तरफ से बताया गया कि दिलीप चौहान को जिम्‍बाब्‍वे की पुरुष टीम के कोच की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसके अलावा वो जिम्‍बाब्‍वे-ए और जिम्‍बाब्‍वे अंडर-19 टीम के कोच की भूमिका भी निभाएंगे।

Related Articles

Back to top button