टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

हॉकी विश्व कप: नीदरलैंड ने तोड़ा TEAM INDIA का सपना

भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया है। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ही भारत को नीदरलैंड ने 2-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।इस हार के साथ ही हॉकी विश्व कप 2018 से भारत की चुनौती खत्म हो गई। इस जीत के साथ नीदरलैंड सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में अब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की। भारत को 12वें मिनट पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसका फायदा उठाते हुए भारत की तरफ से आकाशदीप ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

तीन मिनट बाद ही 15वें मिनट में नीदरलैंड की तरफ से थेरी ब्रिकमैन ने गोल दागा। इस गोल पर रिव्यू लिया गया लेकिन फैसला नीदरलैंड्स के पक्ष में गया। इसी के साथ दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर हो गया। मैच के 50वें मिनट में नीदरलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसका फायदा उठाते हुए नीदरलैंड के खिलाड़ी वीरदेन ने शानदार गोलकर भारतीय टीम पर 2-1 बढ़त बनाई और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इसी के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था, जबकि बेल्जियम के खिलाफ खेला गया दूसरा मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हुआ था। तीसरे मुकाबले में कनाडा को 5-1 से हराकर भारत ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था।

Related Articles

Back to top button