ऑटोमोबाइल

Honda अपने Scooter पर दे भारी डिस्काउंट, मात्र 1100 रुपये में ले जाए घर

अगर आप Activa 5G Limited Edition खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Honda अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर पर इस समय डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह स्कूटर कैसा है और इसकी खरीद पर कितना फायदा मिल रहा है।

ऑफर

ऑफर की बात की जाए तो होंडा एक्टिवा पर इस फेस्टिव सीजन के मौके पर 8,900 रुपये की सेविंग की जा सकती है, 2100 रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। ऑफर के तहत Activa 5G Limited Edition को न्यूनतम 1100 रुपये डाउनपेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। अगर इस स्कूटर को Paytm से खरीदा जाता है तो इस पर 7 हजार रुपये के कैशबैक बेनिफिट्स भी लिए जा सकते हैं। होंडा फेस्टिव धमाका के तहत स्कूटर पर कुल 11000 रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Activa 5G Limited Edition की एक्स शोरूम कीमत 55870 रुपये है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Activa 5G Limited Edition में 109.19cc का 4 स्ट्रॉक इंजन दिया गया है जो 7500 Rpm पर 5.86 kW की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो 83 किमी की रफ्तार से दौड़ सकता है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Activa 5G Limited Edition की लंबाई 1761 mm, व्हीबलेस 1238 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1158 mm, कर्ब वेट 109 किलो, ग्राउंड क्लीयरेंस 153 mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Activa 5G Limited Edition के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक (CBS) दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन के मामले में Activa 5G Limited Edition के फ्रंट और रियर में Spring Loaded

Hydraulic Type सस्पेंशन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button