National News - राष्ट्रीयTOP NEWS

मैं PAK के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं :राहुल

दुबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुए पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि वह पड़ोसी देश के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्षधर हैं लेकिन निर्दोष भारतीयों के खिलाफ हो रही हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
यूएई की यात्रा पर गए श्री गांधी ने वहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कई मसलों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध के पक्ष में हूं, लेकिन निर्दोष भारतीयों पर की जा रही हिंसा को सहन नहीं करूंगा।”
श्री गांधी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बीच हुए गठबंधन की चर्चा करते हुए कहा,“ सपा और बसपा ने राजनीतिक निर्णय लिया है। यह हम पर है कि हम उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कैसे मजबूत बनाये। हम अपनी पूरी क्षमता से लड़ेंगे।”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा,“भाजपा बहुत आक्रामक, असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है। यह कुछ समय की परेशानी है हम 2019 के चुनावों के बाद इसे देखेंगे।”

Related Articles

Back to top button