करिअर

IBPS का कैलेंडर घोषित, देखें- 2019-20 में कब-कब होगी परीक्षा

IBPS Exam Calendar 2019-20: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साल 2019 में होने वाली IBPS परीक्षा का पूरा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट ibps.in.पर जारी कर दिया है.  बता दें, इस कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है.

कैलेंडर के अनुसार, RRBs – CRP RRB-VIII (ऑफिसर) और CRP RRB-VIII (ऑफिस असिस्टेंट) की स्केल 1 की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त में (3, 4, 11, 17, 18 और 25) 2019 को आयोजित की जाएगी.

स्केल 2 और 3 की सिंगल परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को किया जाएगा. वहीं ऑफिसर स्केल 1 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर को होगा. ऑफिसर असिस्टेंट के लिए परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर के लिए किया जाएगा.

इसकी के साथ  प्रोबेशनरी ऑफिसर, क्लर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए होने वाली CRP PO/MT-IX, CRP CLERK-IX और CRP SPL-IX परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2019 से दिसंबर 2019 तक किया जाएगा.

परीक्षा के लिए जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स

– फोटो-  20 kb से 50 kb (jpeg फाइल)

– सिग्नेचर- 10 kb से 20 kb (jpeg फाइल)

– अंगूठे का निशान – 20 kb से 50 kb (jpeg फाइल)

– स्कैन की गई कॉपी- (50 kb से 100 kb .jpeg फाइल)

IBPS SO प्री रिजल्ट 2018:

बात दें, हाल ही में IBPS) ने आईबीपीएस स्पेशिलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के नतीजे जारी कर दिए गए थे. वहीं जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में पास हुए हैं उन्हें मेंस परीक्षा के लिए कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button