स्पोर्ट्स

INDvsAUS: इयान चैपल ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को महंगा पड़ सकता है भारत से 2 डे-नाइट टेस्ट मैच

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का 2020-21 में भारत के खिलाफ दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का विचार उसके लिए मंहगा साबित हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा है कि अपने देश के बोर्ड को इस बात के लिए चेताया है. चैपल को लगता है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए दुखदायी हो सकता है.

इयान चैपल ने वेबसाइट क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा है, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2020-21 में भारतीय टीम के दौरे पर दो दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच खेलने पर विचार कर रही है.’ भारतीय टीम को 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है.

इयान चैपल ने कहा, ‘इस कदम का मकसद ऑस्ट्रेलिया को फायदा पहुंचाना है. लेकिन यह कदम उलटा साबित हो सकता है क्योंकि भारत के पास मजबूत आक्रमण है. साथ ही विराट कोहली ने पहले ही बता दिया है कि वह विश्व के इस हिस्से में कप्तानी में उस्ताद हैं.’

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी तब सीए (CA) का प्रतिनिधिमंडल बीसीसीआई के नए अधिकारियों से मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के इस मंडल का नेतृत्व उसके चेयरमैन अर्ल एडिंग्स करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने कहा, ‘उन्होंने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला और आसानी से जीत गए. यह अच्छी बात है. अब चूंकि वे इसमें आ गए हैं तो हो सकता है कि यहां से वो आगे बढ़ना शुरू करें. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वे एक या उससे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के बारे में विचार करेंगे.’

Related Articles

Back to top button