अपराध

IPLके सट्टेबाज गिरोह में 30 लाख से ज्यादा कैश बरामद

देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव का मौहाल है, तो दूसरी तरफ IPL का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. इसी कड़ी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. स्पेशल टास्क फोर्स ने इनके पास से 30 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त की है. इसी तरह दिल्ली में पुलिस ने सट्टेबाजी करने वाले 4 लोगों को धरदबोचा.

IPL के दौरान कई जगहों पर सट्टा लगाए जाने की गुप्त सूचना यूपी एसटीएफ को मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर UP STF ने कानपुर में कई जगहों पर छापेमारी की और आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह के सरगना जितेन्द्र उर्फ जीतू सहित आशीष, सुमित, मोहित और हिमांशु को गिरफ्तार किया है. टीम ने इनके पास से 2.75 लाख रुपये नगद, 5 लैपटॉप, 3 स्मार्ट टीवी, राऊटर, वाईफाई, अडैप्टर, कनेक्टर, 30 मोबाइल फोन, 375 विदेशी मुद्रा (दिरहम) आदि कई समानों को बरामद किया है.

कानपुर से टीम ने दो ऑनलाइन बेटिंग बॉक्स बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक प्रत्येक बेटिंग बॉक्स से 10- 10 बुकी  एक साथ ऑनलाइन बेटिंग करते थे.  बेटिंग बॉक्स में एक माइक और स्पीकर की भी व्यवस्था जिससे की बातचीत को रिकॉर्ड किया जा सके. सट्टेबाज बेटिंग विवाद के हालात में रिकॉर्डिंग सुनाकर मामलों को सुलझाते थे. स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने इनके लैपटॉप से ऑनलाइन ऐप ऑरेंज का भी भंडाफोड़ किया है,  जिससे  मुख्य बुकी जीतू को सट्टे के भाव का पता चलता था. जिसके बाद यह जानकारी बेटिंग बॉक्स से लगे माइक से या फिर ऑनलाइन फोन के मध्यम से छोटे सट्टेबाजों को दी जाती थी.

टीम ने जिस दौरान छापा मारा उस वक्त सट्टेबाज अजय सिंह  मौके से फरार हो गया. एसटीएफ ने उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी और सट्टेबाजी गिरोह के सरगना जीतू की मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया कि जीतू के माध्यम से 20 से ज्यादा की संख्या में बुकी ऑनलाइन बेटिंग का काम करते थे. एसटीएफ की टीम ने वाराणसी से अशोक सिंह, सुनील पाल और विक्की खान को  गिरफ्तार किया है साथ ही 27.75 लाख रुपए नगद और मोबाइल फोन बरामद किया है.

पुलिस का मानना है कि सट्टेबाज जीतू का रायपुर, अजमेर, जयपुर, मुंबई, दिल्ली,और दुबई के सट्टेबाजों से तार जुड़े हैं. वहीं यह गिरोह कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, वाराणसी,  प्रयागराज और अन्य कई स्थानों से जगह बदल-बदल कर सट्टेबाजी का कारोबार करते थे.

टीम ने बताया कि पकड़े गए किसी भी आरोपी के आय का कोई स्थाई स्रोत नहीं है. वहीं बेटिंग के पैसों का हवाला के माध्यम से लेन-देन होता था. टीम ने दावा किया कि जीतू ने कई वर्षों तक दुबई मे रहकर ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम किया है और बेटिंग के कारोबार के पैसे से उसने मुंबई, कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर में करोड़ों के मकान भी खरीदे हैं.

दिल्ली में भी भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन से सट्टा लगाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार  किया है. पुलिस के मुताबिक सट्टेबाज केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच पर सट्टा लगा रहे थे.  पुलिस ने इनके पास से 5 लाख कैश 17 मोबाइल 3 लैपटॉप बरामद किए हैं. दरअसल, हजरत निजामुद्दीन पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग होटल में सट्टा लगा रहे हैं.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों के नाम आशीष हरीश, नवकरण और गुरतेज है. नवकरण पेशे से इंजीनियर है जबकि गुरतेज होटल का मलिक है और बाकी दोनों आरोपी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.

पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग कब से सट्टेबाजी के धंधे में शामिल है. इनके कॉन्टैक्ट्स से भी पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इन लोगों के साथ और कौन-कौन से लोग सट्टा लगा रहे थे.

Related Articles

Back to top button