स्पोर्ट्स

IPL में किसी ने नहीं खरीदा, तो अब विदेश में इस भारतीय खिलाड़ी ने दिखाया अपना जलवा

 भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने काउंटी क्रिकेट में कमाल करते हुए अपने पहले ही मैच में पांच विकेट झटक लिए। ससेक्स के लिए इशांत ने वॉर्कशर के खिलाफ यह विकेट हासिल करके जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।इशांत शर्मा

ससेक्स के दो अहम खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर इस समय आइपीएल के लिए भारत में है और ऐसे में टीम ने इशांत को खिलाने का फैसला किया था। इशांत ने पहली पारी में 53 रन देकर तीन विकेट और फिर दूसरी पारी में 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। यह मैच ड्रॉ रहा।

इशांत काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए पांच मैच खेलेंगे और फिर वनडे कप के भी ग्रुप स्टेज के मैचों में हिस्सा लेंगे। इशांत फिलहाल आइपीएल-2018 का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआइ ने कुछ खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट में खेलने की इजाजत दी है। इशांत के अलावा विराट कोहली भी अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट छोड़ काउंटी खेलने जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा को भी काउंटी क्रिकेट का अनुभव है।

आपको बता दें कि इस बार आइपीएल की नीलामी में इशांत शर्मा के नाम पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था। हालांकि वो पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की तरफ से खेले थे। पिछली बार भी जब आइपीएल की नीलामी हुई थी तब भी इशांत शर्मा के नाम पर किसी भी फ्रैंजाइज़ी ने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन फिर बाद में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था।

 

Related Articles

Back to top button