स्पोर्ट्स

IPL-11: अश्विन, गेल, गंभीर और स्टोक्स सहित 16 प्लेयर्स बिकेंगे कम से कम 2 करोड़ रुपये में

अगले सप्ताह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। आईपीएल के 11वें एडिशन के लिए आठ टीमें पहले ही 18 खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं। अब ये टीमें नीलामी के जरिए अधिकतम 182 खिलाड़ियों को खरीदेंगी। अधिकतम बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखी गई है।IPL-11: अश्विन, गेल, गंभीर और स्टोक्स सहित 16 प्लेयर्स बिकेंगे कम से कम 2 करोड़ रुपये में

कुल 36 खिलाड़ियों (13 भारतीय और 23 विदेशी) ने अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखी है। 36 में से 16 खिलाड़ी मार्की हैं। ये खिलाड़ी हैं- भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, गौतम गंभीर, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन, ग्लेन मैक्सवेल, जो रूट, मिशेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और शाकिब अल हसन। 

मुरली विजय, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, रोबिन उथप्पा और कर्ण शर्मा ने भी अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखी है। कुल 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली जिसमें 360 भारतीय और 218 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 62 भारतीय और 182 विदेशी खिलाड़ी इंटरनैशनल लेवल पर टी20, वनडे या टेस्ट मैच अपने देश के लिए खेल चुके हैं। 2 खिलाड़ी असोसिएट देशों के हैं। 

Related Articles

Back to top button