TOP NEWSउत्तर प्रदेश

सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी: जावी किदवाई

मसौली, बाराबंकी: बायू हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जावी किदवाई ने बुधवार को बस स्टाप पर चालक, परिचालक और यात्रियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया।बायू हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जावी किदवाई ने बुधवार की सुबह फैजाबाद रोड स्थित बस स्टाप पर बस चालक, परिचालक और यात्रियों सहित110 लोगों को मास्क एवं 40 सैनिटाइजर निःशुल्क वितरण किया गया है।

जावी किदवई ने चालक, परिचालक और यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनावायरस (कोविड19) से बचने के लिए हमें सोशल डिस्टेंस का निरंतर पालन करना होगा और लोगों को जागरुक करना होगा । जिसे हम लोगों को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। बिना काम के घरों से बाहर न निकले यादि निकले तो मास्क लगा कर निकले इसके अलावा समय समय पर हाथों को सैनेटाइज भी करते रहे। जिसके लिए प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री हम सब लोगों से लगातार अपील भी कर रहे है।

इस मौके पर एंटी क्राइम ब्यूरो टीम फराज किदवई, चौधरी फैजान अली, चौधरी असद सिद्दीकी, अयाज आफताब मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button