ज्ञान भंडार

J & K पुलिस ने हेरोइन समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार

जम्मू & कश्मीर के राजौरी जिले का है जहां आज जम्मू & कश्मीर पुलिस ने कथित रूप से मादक पदार्थ बेचने वाले एक व्यक्ति के साथ उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से हेरोइन जब्त की है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मनहास ने पीटीआई को बताया कि गश्त के दौरान एक पुलिस दल ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं जिसके बाद मानकोट क्षेत्र से यह गिरफ्तारी की गई। वाहन सवार व्यक्तियों ने पुलिस कर्मियों को देखकर वहां से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान दानीधर के कुख्यात मादक पदार्थ विक्रेता मोहम्मद शकूर, कोटधार में दवा की दुकान चलाने वाले उसके साथी तौसीफ हुसैन शाह, ड्राइवर मोहम्मद एजाज गुज्जर, जाकिर हुसैन और मोहम्मद आरिफ के तौर पर की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शकूर के पास से 10 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान हेरोइन के अलावा, 1,81,500 रुपये और 292 रियाल जब्त किए गए हैं। अधिकारी ने जिले में मादक पदाथो’ की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हुई इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि आरोपी यह नकद राशि मादक पदाथो’ की खरीद के लिए लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पांचों को स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए एक जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button