करिअर

JAC 2019: 9वीं के बाद आज आएंगे 8वीं के परिणाम

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (JAC), रांची ने कक्षा 9वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और www.jac.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बता दें, इस साल 9वीं कक्षा में 89.41 छात्रों ने सफलता हासिल की है. परीक्षा में कुल 400876 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें 358442 छात्र सफल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया था, जिसमें 5.56 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.

JAC 9th Result 2019: ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- “Check your JAC 9th Result 2019” लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना रोल नंबर भरें.

स्टेप 4- सबमिट करें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

आज जारी होंगे कक्षा 8वीं के परिणाम

ऐसा माना जा रहा था कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची (JAC) 11 अप्रैल को कक्षा 8वीं के परिणाम जारी करने वाला था, लेकिन परिणाम जारी नहीं किए गए. इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 8वीं के परिणाम दोपहर 3 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. इस साल कक्षा 8वीं की परीक्षा में 5.56 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

छात्र “Google play store” पर उपलब्ध अन्य रिजल्ट एप्लिकेशन के माध्यम से परिणाम की चेक कर सकते हैं. एक ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद रिजल्ट SMS के माध्यम से देख सकते हैं.

8वीं के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के परिणाम का इंतजार रहेगा. ऐसे में बता दें, रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में घोषित हो सकता है. हालांकि अभी झारखंड बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम 12 जून को जारी किए गए थे. जिसमें 59.48 छात्र पास हुए थे.

Related Articles

Back to top button