लखनऊस्पोर्ट्स

जेएनपीजी कॉलेज ने जीता विक्टर नारायण विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 

विकास दीप

लखनऊः मैन ऑफ द मैच विकास दीप ( नाबाद 81) की उपयोगी पारी के सहारे जेएनपीजी कॉलेज ने विक्टर नारायण विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बीएसएनवी को सात विकेट से हराकर जीत लिया। एनआर स्टेडियम पर बीएसएनवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पाच विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। अंकुर शुक्ला (नाबाद 44 रन, 27 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मो. सुहैल (37 रन, 40 गेंद, चार चौके) ने टीम को मजबूती दी।

जेएनपीजी से अनुज कुमार, विकास प्रधान, अरविन्द गौतम व शिव धीमान ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में जेएनपीजी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। विकास दीप (नाबाद 81 रन, 67 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) ने टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। वहीं शिव धीमान ने 31 रन (19 गेंद, दो चौके, एक छक्का) ने भी उम्दा पारी खेली। बीएसएनवी से अंकुर शुक्ला को दो और मो. अरबाज शेख को एक विकेट मिला। विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंकुर शुक्ला (बीएसएनवी), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अरविन्द गौतम (जेएनपीजी) और सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला अर्पित यादव (बीएसएनवी) चुने गए।
फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना क्रिकेट : डिवाइन क्लब की जीत में अमन का कमाल 
अमन त्रिपाठी

लखनऊ। अमन त्रिपाठी (73 रन, 85 गेंद, पांच चौके) के शानदार अर्धशतक से डिवाइन क्रिकेट क्लब ने द्वितीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रम्प स्टारलेट्स को पार्थ रिपब्लिक मैदान पर हुए मैच में 43 रन से हराया। डिवाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट पर 203 रन बनाए। अमन के बाद रवि कुमार ने 40 और गुफरान ने 20 रन जोड़े। ट्रम्प स्टारलेट्स से राहुल और हर्षवर्धन ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में ट्रम्प स्टारलेट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन ही बना सकी। हर्षवर्धन (31) और दुर्गेश (14) ही टिक कर खेल सके। डिवाइन क्लब से कुशाग्र ने दो विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button