उत्तर प्रदेशफीचर्ड

JNU में हंगामा: बैनर लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं, प्रोफेसर अतुल जौहरी को सस्पेंड करने की मांग

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 9 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। प्रोफेसर को जमानत पर रिहा किए जाने से गुस्साए छात्राएं सड़के पर प्रदर्शन करने के लिए उतर आई हैं। हाथों में बैनर लिए छात्रों कि मांग है कि प्रोफेसर को सस्पेंड किया जाए साथ ही उन्हें यूनिवर्सिटी में दाखिल ना होने दिया जाए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्राओं का बयान भी दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला : 

दरअसल दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंस के प्रोफसर अतुल जौहरी पर आरोप है कि उन्होंने क्लास लेने के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील बातें कि और उनके साथ छेड़छाड़ की। इसी के चलते छात्राएं पिछले चार दिन से कैंपस के बाहर प्रदर्शन भी कर रही हैं। छात्राओं की शिकायत के आधार पर जौहरी के खिलाफ वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में धारा 354 और 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज  कर जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में अब तक पीड़ित कुछ लड़कियों के 164 के तहत बयान भी दर्ज हो चुके हैं।

अतुल जौहरी ने बताया आरोपों झूठा :
छेड़छाड़ के आरोप में फंसे प्रॉफेसर अतुल जौहरी को मंगलवार को पूछताछात के बाद पुलिस ने गिरफ्तार लिया था। जिसके बाद उन्हें पटियाला कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन बाद में उन्हें अदालत ने जमानत देदी। पुलिस ने प्रो. जौहरी की रिमांड न मांगते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। लेकिन प्रोफेसर की याचिका पर उन्हें जमानत दे दी गई। पुलिस की पूछताछ में जौहरी ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।

प्रोफेसर ने जमानत याचिका दायर करते हुए कहा था कि जेल भेजे जाने से उनका करियर खत्म हो जाएगा। आरोपी प्रोफेसर अतुल का कहना है कि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली छात्राओं की अटेंडेंस क्लास में कम है. इसलिए वे कार्रवाई से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button