Uncategorized

जूनियर नेशनल मुक्केबाजी: पंजाब की एकता, संदीप कौर और हरियाणा की पूनम ने जगाई पदक की उम्मीद

चंडीगढ़, 16 दिसंबर। हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ द्वारा कराए गए ऑनलाइन पोल में एशिया के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुने जाने वाले संजीत को रविवार को यहां यूनिवर्सिटी हाल में खेली जा रही बीएफआई जूनियर नेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 46 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर को मात खानी पड़ी। उनकी टीम के एस. विक्टर ने हरियाणा के विकास को 50 किलोग्राम भारवर्ग में विभाजित फैसले से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया।

मनीष ने संजीत को क्वार्टर फाइनल में दी मात, लेकिन विक्टर और लखमानी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

जिन अन्य मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है उनमें  पंजाब के विकास ठाकुर,  सर्विसेस के लखमानी, पंजाब के ही अबिनाश जामवाल शामिल हैं। विकास ने हरियाणा के दिव्यांशू गौतम को 5-0 से मात दी तो वहीं लखमानी ने उत्तराखंड के संजय कुमार को 58 किलोग्राम भारवर्ग में 5-0 से हराया। अबिनाश ने महाराष्ट्र के बासाराज काट्टीमानी को 4-1 से पटखनी दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संजीत इस टूर्नामेंट से पहले जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे थे और प्री-क्वार्टर फाइनल तक उन्होंने इस उम्मीद को बरकरार भी रखा लेकिन रविवार को वह राठौर के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विफल रहे। राठौर ने अपनी तेजी से संजीत को बैकफुट पर रखा। उन्होंने संजीत को 3-2 से मात दी। संजीत की तुलना में उनकी टीम के विक्टर और लखमानी ने अच्छा खेल खेला। विक्टर को एक तरफा जीत मिली तो वहीं लखमानी को एक अंक कम मिला। विकास ने दिव्यांशू के खिलाफ समझदारी से खेला और पंचों के सही संयोजन से अपनी पकड़ मजबूत की। पहले राउंड के खेल को उन्होंने बाकी के राउंड में भी जारी रखते हुए मुकाबला अपने नाम किया। जहां तक लड़कियों की बात है तो अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एकता सरोज (पंजाब) और टिंगमिला डोंगेल (मणिपुर) के बीच हुई 48 किग्रा वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा। पंजाब की एकता ने 5-0 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। दोनों मुक्केबाजों के बीच शुरुआत में काफी आक्रामक मुकाबला हुआ लेकिन मध्य में आकर इसकी रफ्तार थोड़ी कम हो गई। अंतिम राउंड में एकता ने हालांकि कई जोरदार मुक्के डोंगेल पर बरसाए और विजेता बनकर उभरीं।

इसी तरह, 52 किग्रा वर्ग में पोलैंड में आयोजित 13वीं सेलिसियन कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पंजाब की संदीप कौर ने मिजोरम की लालथुथलुंगडिकी को 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसी तरह हरियाणा की तन्नु ने महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच 5-0 से जीता। 54 किग्रा वर्ग में हरियाणा की पूनम ने झारखंड की इशा कुमारी दास को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पूनम ने दूसरी नेशंस कप में स्वर्ण जीता था। यह मुकाबला आरएससी-1 वरडिक्ट के आधार पर खत्म हुआ। 57 किग्रा वर्ग में अर्शी खानम ने तेलंगाना की पी. श्री चंदना के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

Related Articles

Back to top button