अद्धयात्मब्रेकिंगमध्य प्रदेश

महामृत्युंजय जाप के दौरान शिव और नंदी से लिपटा काला नाग

भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रायसेन जिले के उदयपुरा में स्थित शिव मंदिर (Shiv Mandir) में मौजूद लोग उस समय चौंक गए, जब एक काला नाग (Snake) आकर शिवलिंग (Shivlinga) से लिपट गया। मंदिर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के निवारण के लिए 2 माह से महामृत्युंजय (Mahamrityunjaya) का जाप चल रहा है। सांप को देखते ही कुछ समय के लिए तो हड़कंप मच गया साथ ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

उदयपुरा (Udaipura) में कृषि उपजमंडी स्थित रामेश्वर (Rameswar) शिवधाम (Shivdham) में सचिन कृष्ण शास्त्री द्वारा मंडी सचिव, कर्मचारियों और व्यापारियों के सहयोग से कोरोना महामारी निवारणार्थ महामृत्युंजय का जाप किया जा रहा है। जाप के दौरान शिवालय में 6 फिट लंबे नाग ने प्रवेश किया। नाग पहले नंदी से लिपट गया फिर शिवलिंग से लिपट गया। इस दौरान भी पूजन और जाप चलता रहा। जब इस घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मंदिर में श्रद्‍धालुओं की भीड़ लग गई।

पंडित शास्त्री ने बताया कि यह सिद्ध स्थान हैं, जहां नाग देवता शिवालय में आए और नंदी (Nandi) से लिपटे रहे फिर शिवलिंग से लिपटे रहे और कुछ समय बाद मंदिर से चले गए। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ समय के लिए तो यहां यातायात भी अवरुद्ध हो गया। क्योंकि आने-जाने वालों को भी जैसे ही मंदिर में नाग के होने की खबर लगी, सभी रुक गए। यह दृश्य देखने के लिए मंदिर के आसपास एकत्रित हो गए।

Related Articles

Back to top button