अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

कानपुर शूटआउट: पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, बरेली में पुलिस और बदमाश से मुठभेड़

बरेली, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): कानपुर के बिकरू कांड के बाद अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के अभियान के तहत बरेली में पुलिस एक्शन में आ गई है। इसी कड़ी में बरेली के बहेडी थाना क्षेत्र के चुरैली डाम चौकी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है। हालांकि, इस दौरान गोली लगने से दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। सभी घायलों को बहेडी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आमिर पर गैंगस्टर समेत 8 मुकदमें दर्ज

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया की बदमाश आमिर नबाबगंज का निवासी है। आमिर के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के प्रयास व गैंगस्टर समेत 8 मुकदमें दर्ज हैं। आमिर नबाबगंज थाना क्षेत्र से वांक्षित चल रहा था जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। उन्होंने बताया कि आमिर अपने साथियों के साथ राह चलते लोगों से लूटपाट भी करता था। वहीं, घायल हुए पुलिसकर्मियों के नाम सकतावत सिंह और अंकुश हैं। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसओ नबाबगंज, एसओ बहेडी व एसओ देवरनियां मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button