Uncategorized

केन्द्रीय विद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ के छात्रों ने देखी एनबीआरआई की प्रयोगशालाएं  

लखनऊ: राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई)के प्रांगण में संस्थान एवं केन्द्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम ‘जिज्ञासा’ के अंतर्गत केद्रीय विद्यालय,  गोमती नगर लखनऊ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने संस्थान का भ्रमण किया. छात्र-छात्राओं ने संस्थान की प्रमुख सुविधाओं एवं प्रयोगशालाओं क्रमशः पादपालय, अभिदर्शन, इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला एवं केन्द्रीय उपकरण सुविधा का भ्रमण किया. बच्चों ने संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी भी की. 

संस्थान के तकनीकी अधिकारी डॉ केके रावत ने बच्चों को संस्थान के इतिहास से लेकर पौधों के विभिन्न समूहों, अनोखे फलों एवं बीजों, पुष्प निर्जलीकरण तकनीक, थारू जनजाति द्वारा पौधों के प्रयोग पर आधारित झांकी एवं संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उत्पादों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई एवं बच्चों के मन में उठ रहे प्रश्नों के उत्तर दिए गए. पादपालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एलबी चौधरी ने बच्चों को हर्बेरियम के इतिहास, महत्त्व एवं प्रक्रिया की जानकारी दी. इलेक्ट्रान सूक्ष्मदर्शी प्रयोगशाला के भ्रमण के दौरान तकनीकी अधिकारी डॉ संदीप बेहेरा द्वारा छात्रों को सूक्ष्मदर्शी की क्रियाविधि के साथ इससे सम्बंधित अन्य तकनीकों एवं विधियों की जानकारी दी. पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र–वैज्ञानिक संवाद के तहत छात्रों के अनेक सवालों के जवाब कार्यक्रम के नोडल वैज्ञानिक डॉ विवेक श्रीवास्तव, तकनीकी अधिकारी डॉ विनय साहू एवं डॉ केके रावत आदि द्वारा दिए गए. इस अवसर पर भरत लाल मीणा, श्रीमती स्वाति शर्मा, रजत राज रस्तोगी आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button