BREAKING NEWSLucknow News लखनऊState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

केजीएमयू लैब में 1,800 जांच नमूनों में से 22 कोरोना संक्रमित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। उत्तर राज्य की अलग—अलग प्रयोगशालाओं में हर रोज लिए गए नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को जांच किए गए जिसमें 1,800 नमूनों में 22 की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। मरीजों में हरदोई के 16, संभल के तीन, लखनऊ के दो और और उन्नाव का एक रोगी शामिल है।

कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक हरदोई के रोगियों में 18 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय महिला, 04 वर्षीय बालिका, 22 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 20 वर्षीय युवक, 23 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवती, 18 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष और 09 वर्षीय बालक है।

संभल के मरीजों में 15 वर्षीय बालक, 50 वर्षीय महिला और 48 वर्षीय पुरुष है। लखनऊ के रोगियों में 27 वर्षीय पुरुष और 23 वर्षीय युवती है। वहीं उन्नाव के मरीज में 45 वर्षीय पुरुष है।
इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

गाजीपुर जनपद में बुधवार सुबह सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने की है। ये लोग 23 से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से आए थे। इनका कोरोना नमूना 27 मई को जांच के लिए भेजा गया था। जनपद में अब कोरोना मरीजों की संख्या 132 तक पहुंच गई है।

वहीं प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में रिकवरी की दर 59.51 फीसदी है।

Related Articles

Back to top button