अजब-गजब

Kiss करने से इस शख्स की हो सकती है मौत

आमतौर पर लोग अपने पहले किस को लेकर खुश और उत्सुकत होते हैं। लेकिन, एक शख्स ऐसे भी हैं जिनके लिए किस करना मौत को दावत देने जैसा है। ब्रिटेन के सरी के रहने वाले ओली वेदरॉल के लिए उनकी एलर्जी एक बड़ी समस्या बन गई है। इसके कारण वो बाहर खाना नहीं खा सकते। उन्हें छुट्टियों पर जाने से पहले सोचना पड़ता है। यहां तक कि किसी व्यक्ति से नजदीकी संबंध बनाने के लिए भी उन्हें बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है।22 साल के ओली वेदरॉल को मूंगफली से एलर्जी है। इस एलर्जी के कारण बचपन में उनकी तबीयत इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
Kiss करने से इस शख्स की हो सकती है मौत
ओली बाताते हैं कि एलर्जी से उनका थूक इतना गाढ़ा हो गया था कि वो सांस तक नहीं ले पा रहे थे। तब से उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। ओली वेदरॉल ने बीबीसी रेडियो 1 न्यूजबीट को अपनी मुश्किलों, अपनी एलर्जी और अपनी लड़ाई के बारे में बताया।

22 साल के ओली वेदरॉल को मूंगफली से एलर्जी है। इस एलर्जी के कारण बचपन में उनकी तबीयत इस कदर बिगड़ गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

ओली बाताते हैं कि एलर्जी से उनका थूक इतना गाढ़ा हो गया था कि वो सांस तक नहीं ले पा रहे थे। तब से उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। ओली वेदरॉल ने बीबीसी रेडियो 1 न्यूजबीट को अपनी मुश्किलों, अपनी एलर्जी और अपनी लड़ाई के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button