लखनऊस्पोर्ट्स

कूहू स्पोर्ट्स अंडर-19 क्रिकेट के अंतिम चार में

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अरविंद राजपूत (नाबाद 62) और दीपक कुमार (नाबाद 44) की पारियों से कूहू स्पोर्ट्स ने शिवेश रंजन मजूमदार अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में द्रोण क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में द्रोण क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। टीम से मो.शोएब खान (नाबाद 56 रन, 57 गेंद, 12 चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए। कूहू स्पोर्ट्स से रूद्र पी.सिंह और जितेंद्र कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए। सक्षम चंद्रा को दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुुए कूहू स्पोर्ट्स ने अरविंद राजपूत (नाबाद 62 रन, 29 गेंद, 7 चौके, चार छक्के), दीपक कुमार (नाबाद 44 रन, 45 गेंद, सात चौके) और प्रांशु द्विवेदी (30 रन, 38 गेंद, 5 चौके) की पारियों सेे 20 ओवर में मात्र तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।
लीला घोष क्रिकेट : सचिन मलिक ने एसडीएस अकादमी को दिलाई जीत
IMG-20190615-WA0023__01
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सचिन मलिक (4 विकेट, नाबाद 56 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से एसडीएस क्रिकेट अकादमी ने लीला घोष स्मारक अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में आस्का जिमखाना को चार विकेट से हराया।
एनईआर स्टेडियम पर आस्का जिमखाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 138 रन बनाए। टीम से शैलेंद्र यादव और शुभम विश्वकर्मा (25-25 रन) ही टिक कर खेल सके। एसडीएस अकादमी से सचिन मलिक ने आठ ओवर में 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। संतोष रोशन व एहतिशाम खान को दो-दो  विकेट मिले। जवाब में एसडीएस अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 27.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 139 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम से सचिन मलिक (नाबाद 56 रन, 69 गेंद, नौ चौके) ने अर्धशतक जड़ा। शुभम गौर ने 22 और रवि यादव ने 13 रन जोड़े। आस्का जिमखाना से जय शुक्ला ने तीन विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button