Lucknow News लखनऊTOP NEWSस्पोर्ट्स

लखनऊ हास्टल और मेरठ की लड़कियां सेमीफाइनल में

लखनऊ। लखनऊ हास्टल और मेरठ मंडल ने यूपी खेल विभाग और यूपी हाकी के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के साथ अपने-अपने पूल से सेमीफाइनल में जगह बना ली। विजयंतखंड गोमतीनगर स्थित पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम में खेले गए मैेचों में मेरठ ने पूल बी में कानपुर मंडल को एकतरफा 5-0 से मात दी।  मेरठ की जीत में मानसी (15वां मिनट), काजल (30वें), नीशू (34वें), तनु (39वें) और सोनम (40वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। इस प्रतियोगिता में पूल ए से लखनऊ हास्टल पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी है।
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकी प्रतियोगिता
वहीं मेजबान लखनऊ मंडल ने वाराणसी मंडल को 5-1 से मात दी। इस जीत में चार गोल पेनाल्टी कार्नर से निकले। इसमें नाजिया बानो ने अकेले दो गोल (23वां, 37वां मिनट) किए जबकि गरिमा ने चौथ, खुुशी राठौर ने आठवें मिनट में एक-एक गोल किया। लखनऊ ने मध्यांतर तक 3-0 से बढ़त बना ली। लखनऊ के लिए 38वें मिनट में साक्षी शुक्ला ने मैदानी गोल दागा। जवाब में वाराणसी से 45वें मिनट में प्रियंका पाल ने गोल किया लेकिन वह सिर्फ टीम की हार का अंतर कम कर सकी।
आज दिन के पहले मैच में बरेली मंडल ने आजमगढ़ मंडल को 2-1 से मात दी। बरेली से आठवें व 45वें मिनट में आकृति ने दो गोल किए। आजमगढ़ मंडल से 48वें मिनट में रिषिता राय ने एकमात्र गोल किया। एक अन्य मैच में प्रयागराज मंडल ने चित्रकूटधॉम बॉदा को 7-0 से मात दी। टीम की जीत में जैनब खुर्शीद (तीसरा, चौथा, 22वां, 40वां मिनट) ने अकेले चार गोल दागे। वहीं अंकिता पाल (35वां व 55वां मिनट) ने दो गोल जबकि पलक ने 15वें मिनट में एक गोल किया।
वहीं स्पोटर््स कालेज गोरखपुर बनाम मुरादाबाद मंडल के मैच में दोनो ही टीमें से 2-2 की बराबरी पर रही। स्पोटर््स कालेज गोरखपुर 13वें मिनट में रंजना और 20वें मिनट में पूर्णिमा ने गोल किया। मुरादाबाद से 22वें मिनट में सलोनी और 35वें मिनट में मोनिका ने एक-एक गोल किए। वहीं कानपुर बनाम बरेली मंडल के मध्य मैच में दोनों ही टीमें कोई गोल नही कर सकी।
Lucknow hostel and Meerut girls in semi-finals

Related Articles

Back to top button