Lucknow News लखनऊTOP NEWSस्पोर्ट्स

लखनऊ हास्टल ने जीती राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता

लखनऊ। फारवर्डो के आक्रामक अंदाज और छोटे-छोटे पास के सहारे लखनऊ हास्टल ने राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ मंडल को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यूपी खेल विभाग एवं यूपी हाकी के समन्वय से पद्मश्री मो.शाहिद हाकी सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, विजयन्तखण्ड गोमतीनगर में हुए आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ हास्टल की खिलाड़ियो ने शुरूआत से ही तालमेल भरा खेल दिखाया और छोटे पास के सहारे मैच पर पकड़ बनाए रखी लेकिन लखनऊ मंडल की टीम के उम्दा डिफेंस ने उन्हें गोल करने का मौका नहीं दिया।
लखनऊ मंडल को 2-0 से दी मात
हालांकि खेल के 24वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी के फाउल के चलते लखनऊ हास्टल को पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे कप्तान पल्लवी कुमारी ने गोल में तब्दील करते हुए टीम का खाता खोला। इसके पांच मिनट बाद ही पीताम्बरी ने टीम के लिए दूसरा मैदानी गोल दागा। पीताम्बरी ने लखनऊ मंडल के डिफेंस को भेदते हुए आगे बढ़कर ऐसा शॉट खेला कि प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर बस देखती रह गयी। मध्यांतर तक लखनऊ हास्टल ने 2-0 से बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के बीच तगड़ी जद्दोजहद रही लेकिन दोनों ही टीमों के डिफेंस ने उम्दा खेल दिखाया जिससे इस दौरान कोई गोल नहीं हो सका। अंत में लखनऊ हास्टल ने खिताबी जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विजय सिंह चौहान (आयरन मैन आफ एशिया, पूर्व निदेशक खेल एवं अर्जुन अवार्डी), सैयद अली (हॉकी ओलम्पियन) और गुलाब चन्द्र (एथलेटिक्स में अर्जुन अवार्डी) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जितेन्द्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ), विजय सिंह, मुकुल शाह एवं मंजू बिष्ट (अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी) व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button