Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

जिला हाॅकी लीग में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल 11-0 से विजयी

लखनऊ। सिराज अहमद व अभिषेक सिंह (तीन-तीन गोल) के उम्दा स्टिक वर्क की सहायता से लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल ने जिला हाॅकी लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में गोमतीनगर स्टेडियम ट्रेनीज की कमजोर टीम को 11-0 के बड़े अंतर से मात दी।
गोमतीनगर विजयंतखंड स्थित मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में इस्लामिया काॅलेज ने बाबू क्लब को 2-1 से हराया जबकि केडी सिंह स्टेडियम और स्पोर्ट्स काॅलेज सी के बीच मैच 2-2 गोल से बराबरी पर छूटा।
दिन के पहले मैच में लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल की टीम ने गोमतीनगर स्टेडियम टेªनीज को हाॅकी का ककहरा पढ़ाते हुए 11-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के पहले क्वार्टर में दोनों  ही टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि सिराज अहमद ने चौथे  ही मिनट में  गोल दागकर लखनऊ हास्टल का खाता खोला।  दूसरे क्वार्टर तक लखनऊ हास्टल की टीम 4-0 से आगे रही। हास्टल की ओर से सिराज अहमद (चैथा, 31वां, 44वां मिनट) और अभिषेक सिंह (28वां-पेनाल्टी कार्नर, 40वां, 53वां मिनट) ने तीन-तीन गोल किए। वहीं सूरज सिंह (25वां), पंकज यादव (30वां), अदनान अहमद (35वां), विशाल कुमार वर्मा (38वां), समर्थ प्रजापति (57वां मिनट) ने एक-एक गोल किए।
इस्लामिया काॅलेज ने बाबू क्लब को 2-1 से हराया 
एक अन्य मैच में इस्लामिया काॅलेज ने बाबू क्लब के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की। इस्लामिया काॅलेज ने शफत अली (सातवां) व अंश सेठी (10वां मिनट) ने गोल से पहले क्वार्टर में 2-0 से बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों ही टीमों ने काफी संघर्ष किया लेकिन दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा। तीसरे क्वार्टर में बाबू क्लब से मुकेश राम ने प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए 36वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद पूरे मैच में कोई और गोल नही हो सका।
केडी सिंह स्टेडियम और  स्पोर्ट्स  काॅलेज सी के बीच मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा
केडी सिंह स्टेडियम ट्रेनीज और स्पोर्ट्स कॉलेज सी के बीच मैच 2-2 गोल से बराबरी पर छूटा। स्पोर्ट्स कॉलेज से 30ेवें मिनट में सुमित राजभर ने किया जिसके जवाब कमें केडी सिंह की टीम से 35वें मिनट में मैदानी गोल से टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। इसके बाद से 54वें मिनट में विमल थारु और केडी सिंह स्टेडियम से 60वें मिनट में अरमान ने गोल दागा।

Related Articles

Back to top button