टॉप न्यूज़मनोरंजन

माधुरी दीक्षित ने चुनाव लड़ने का संभावना को खारिज किया

मुंबई। माधुरी दीक्षित ने उन चर्चाओं को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि आगामी संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनको पुणे सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। रिलीज होने जा रही फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए माधुरी ने इन चर्चाओं को कोरी कल्पना बताते हुए खुद के राजनीति से दूर रहने की बात कही और भाजपा में शामिल होने की खबरों को भी शरारतें करार दे दिया। माधुरी का कहना था कि वे राजनैतिक रुप से सजग रहती हैं, लेकिन किसी राजनैतिक दल या विचार के साथ उनका कोई लेना-देना नहीं है।
कुछ दिनों पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई मुलाकात को शिष्टाचार बताते हुए कहा कि हम अपने घर पर हर किसी का आदर-सम्मान करते हैं। माधुरी दीक्षित ने जोरदार शब्दों में निकट भविष्य में भी चुनाव लड़ने या किसी राजनैतिक दल में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया। चारों तरफ बढ़ती जा रहीं चुनावी सरगर्मियों का असर मनोरंजन की दुनिया पर भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पीकर ने जहां भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, वहीं भाभी जी के नाम से मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बास शो की विजेता शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। आने वाले वक्त में फिल्मों और टीवी के कई और कलाकारों के राजनैतिक दलों से जुड़ने की खबरें सामने आ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button