उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमृत योजना की 18वीं स्टेट लेवल हाई पॉवर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में अमृत योजना की 18वीं स्टेट लेवल हाई पॉवर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में 931 करोड़ रूपये की लागत की पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित 03 परियोजनाएं तथा सीवरेज से सम्बन्धित 09 परियोजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गयी। श्री तिवारी ने अमृत योजनान्तर्गत सैप वर्ष 2017-2020 के अन्तर्गत नगर निगम लखनऊ के तीन पार्कों- महानगर सचिवालय कॉलोनी पार्क, ईरम इण्टर कॉलेज के पीछे स्थित पार्क एवं इन्दिरा नगर में हरिओम पार्क के निर्माण की सैद्धांतिक सहमति की। इन पार्कों के निर्माण कार्य में लगभग 1.9323 करोड़ रुपये व्यय होगा।

पार्कों की परियोजना लागत में 50 प्रतिशत केन्द्रांश, 30 प्रतिशत राज्यांश तथा 20 प्रतिशत निकाय का अंश शामिल है। उन्होंने पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर परियोजना का निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव, आवास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव, नियोजन, आमोद कुमार, सचिव, नगर विकास अनुराग यादव, सचिव, लोक निर्माण विभाग रंजन कुमार, प्रबन्ध निदेशक, जल निगम विकास गोठलवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button