ऑटोमोबाइल

MG Motor की 350 km की माइलेज देने वाली अगली SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत

भारतीय कार बाजार में MG मोटर की हेक्टर (Hector) को काफी पसंद किया जा रहा है। और अब कंपनी इस हेक्टर की सफलता को देखते हुए अपना नया दाव भारत में खेलने जा रही है। जी हां कंपनी अपनी दूसरी कार को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस बार पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च होगा।

भारत में MG मोटर अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी जिसका नाम MG ZS EV होगा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की है। फोटो के अलावा कंपनी ने स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन MG मोटर के मुताबिक इसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां ओवर-द-एयर (OTA) टेक्नॉलजी से लैस होंगी। इनमें लिथियम-आयन बैटरी दी जाएगी।

MG मोटर की ZS EV यूके कार बाजार में लॉन्च की जा चुकी है। जहां भारत के हिसाब से इसकी कीमत करीब 18.50 लाख से 20.10 लाख रुपये के बीच है। MG ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि भारत में उसकी अगली नई इलेक्ट्रिक कार इस साल दिसम्बर मेंलॉन्च की जाएगी। नई ZS EV का सीधा मुकाबला Hyundai कोना से होगा।

MG मोटर की ZS EV इस समय यूके में उपलब्ध है। बात इसकी परफॉरमेंस की करें तो इसमें 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो 141 bhp का पावर और 353 Nm का टॉर्क देती है। इसमें लगे 50 kW फास्ट चार्जर की मदद से यह कार सिर्फ 43 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी 350 किलोमीटर तक चलती है।

Related Articles

Back to top button