टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराष्ट्रीय

जमकर बरसे मोदी, कहा-कांग्रेस का पंजा नक्सलियों के साथ

कोरबा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जो कुछ भी छत्तीसगढ़ में हो रहा है वह कांग्रेस द्वारा नक्सलियों का हौसला बढ़ाये जाने के कारण हो रहा है।

उन्होंने जनता को सचेत करते हुए कहा कि नक्सलियों के समर्थकों से आपको सावधान रहने की जरूरत है। कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने बुलंद आवाज में कहा, ‘कांग्रेस का हाथ विनाश के साथ’ है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि 2022 तक देश के सभी लोगों के पास पक्का मकान होगा, यह वादा आप सब से करके जा रहा हूं |

कोरबा में मंगलवार को चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को ‘ढकोसला पत्र’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐलान किया है कि अगर दिल्ली में उसकी सरकार आती है तो वह देशद्रोह कानून को खत्म कर देगी। जो लोग नक्सली गतिविधियां करते हैं उनको कांग्रेस बचाने की कोशिश कर रही है।

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को लैंडमाइन चाहिए या बिजली और पानी की लाइन चाहिए, ये छत्तीसगढ़वासियों को तय करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ विनाश के साथ है। हाल ही में नक्सलियों केे हमले में मारे गये भाजपा विधायक भीमा मंडावी और शहीद जवानों को प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के जवान सरहद पर देश की रक्षा कर रहे हैं। आतंकियों से लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस उन जवानों के सुरक्षा कवच को छीनना चाहती है। कांग्रेस के इस ऐलान से हिंसा और आतंक फैलाने वाली ताकतें खुशी से नाच रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांंग्रेस जमीन से इतना कट चुकी है कि उसे देश के लोगों की भावनाओं का कद्र ही नहीं है। आयुष्मान भारत योजना और पीएम किसान योजना को लेकर भी कांग्रेस और छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सूची उपलब्ध नहीं करा रही है। लोगों को धोखा देने में कांग्रेस ने पीएचडी कर रखी है। जब फिर से हमारी सरकार आएगी तो पीएम किसान योजना को सभी किसानों के लिए लागू कर दिया जाएगा। साथ ही किसानों को 60 साल की आयु के बाद नियमित पेंशन की व्यवस्था भी की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button