BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

एक दिन में 5 लाख 15 हजार से ज्यादा किए गए कोरोना के टेस्ट

एक ही दिन में किए गए टेस्ट का यह अब तक सबसे अधिक आंकड़ा

नई दिल्ली (एजेंसी): देश में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं इसका पता लगाने के लिए किए जा रहे टेस्ट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों में ही 5 लाख 15 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक संख्या है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 5,15, 472 टेस्ट किए है। इसके साथ ही देश में अबतक कुल 1,68,06,803 टेस्ट किए जा चुके हैं। आईसीएमआर के सरकारी लैब में ही चार लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। आईसीएमआर देशभर में टेस्ट करने के लिए लैब की संख्या को भी बढ़ा रहा है। मौजूदा समय में देश में लैब की संख्या बढ़ाकर 1310 कर दी गई हैं, जिसमें 906 सरकारी लैब और 404 निजी लैब शामिल है।

Related Articles

Back to top button