टॉप न्यूज़

एनबीआरआई ने पेश किया हर्बल टूथपेस्ट ‘जैन्थोपेस्ट’एवं हर्बल नैनो फ्लोर कीटाणुनाशक और क्लीनर’ 

लखनऊ: सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई), लखनऊ ने शुक्रवार को अपना 66 वां वार्षिक दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रमेश वी सोन्ती (निदेशक, राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली)  ने ‘पादप-रोगजनक संबंधों में पादप जन्मजात प्रतिरोधकता का [प्रेरण एवं मंदन ‘ विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि पौधे लगातार अपने ऊपर विभिन्न प्रकार के रोगजनकों के आक्रमण का सामना करते रहते हैं किन्तु उनमें जंतुओं की तरह कोशिकीय प्रतिरोधक तंत्र नहीं होता. इसकी जगह जीवाणुओं द्वारा कोशिका नष्ट करने वाले एंजाइमों द्वारा पादप कोशिका को नष्ट करने पर कोशिका में स्वतः एक प्रतिरोधी प्रतिक्रया का प्रेरण होता है. इस क्रिया-प्रतिक्रया का विस्तृत अध्ययन कर के पौधों में रोग प्रतिरोधकता को समझा एवं बढाया जा सकता है.

पौधों में रोग प्रतिरोधकता पर विस्तृत रिसर्च की दरकार : डॉ रमेश वी सोन्ती

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक प्रो एस के बारिक ने 2018-19 की अवधि के लिए वार्षिक प्रगति प्रस्तुत की और बताया कि प्रमुख रूप से तीन नए हर्बल फोर्मूलेशनों क्रमशः ‘दांत दर्दरोधी हर्बल हाइड्रोजेल’,’ हर्बल नैनो फ्लोर कीटाणुनाशक और क्लीनर’, और’ दीमक रोधी फोर्मूलेशन’; चावल की भूसी के खेतों में ही क्षरणऔर फसलों में जिंक घुलनशीलता और आयरन ग्रहण के लिए एक माइक्रोबियल संघ; और सोडिक मिट्टी के उत्थान के लिए एक और फोर्मूलेशन “ट्राइको-स्ट्रॉ पेलेट”, जिसमें सूक्ष्मजीव युक्त चावल के भूसे की गोली शामिल को तैयार किया है.

संस्थान ने दो थीबेन प्रचुर किस्मों ‘आयुष’(NBIHT-3) एवं आभा’ (NBMHT-4), और एक उच्च अफीम और बीज उपज वाली किस्म ‘मदाकिनी’विकसित की है. आज दो हर्बल उत्पादों की जानकारी को उद्योगों को स्थानांतरित किया गया. पूरे वर्ष भर छात्रों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं, उद्योग कर्मियों और आम जनता के लाभ के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित कौशल विकास कार्यक्रम, छात्र-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम ‘जिज्ञासा’,समूह प्रशिक्षणऔर कार्यशालाओं का भी आयोजन किया गया जिसका बड़ी संख्या में लोगों द्वारा लाभ उठाया गया. इस अवसर पर संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट 2018-19 जारी की गयी और दो नए उत्पाद जारी किये गए. इनमें एक उत्पाद ‘ज़ैंथोडेंट’ है, जो कि हर्बल अवयवों पर आधारित, वैज्ञानिक रूप से मान्य टूथपेस्ट है, जो दाँतो में कैविटी निर्माण को रोकता है, दांतों का पीलापन, धुंधलापन दूर करता है और मुंह में ताजगी प्रदान करता है. यह टूथपेस्ट फ्लोराइड, ट्राइक्लोसन और कृत्रिम रासायनिक परिरक्षकों से मुक्त हैऔर इस प्रकार मानव उपयोग के लिए सुरक्षित है.

एक अन्य उत्पाद पादप आधारित फर्श संक्रमण नाशक एवं क्लीनर है जिसे नैनो टेकनोलोजी का प्रयोग करते हुए बनाया गया है. इस उत्पाद में पादप आधारित नैनो-सूक्ष्मजीव रोधी यौगिक हैं एवं यह पूरी तरह जल में घुलनशील, उत्पाद सल्फेट मुक्त है जो कि त्वचाको नुक्सान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं यह उत्पाद पूरी तरहजैविक रूप से नष्ट हो सकने के कारण पर्यावरण हितैषी है. इस अवसर पर संस्थान द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गए. अंत में डॉ पीए शिर्के ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Related Articles

Back to top button