करिअरटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

10-12 वीं बोर्ड का नया टाइम टेबल जारी, सीबीएसई के गाइडलाइन के साथ

नई दिल्ली ( अशोक पाण्डेय): कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 10-12 वीं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीबीएसई बोर्ड पहले ही बता चुका है कि अब बाकी बचे सभी 83 विषयों की नहीं, बल्कि 29 विषयों की परीक्षा होगी। अब सीबीएसई की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।

डॉ निशंक ने ट्वीट करते हुए कहा”, “प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से #CBSE की 10वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। ये परीक्षाएं केवल उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए होगी। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”


उत्तरी पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान हुई हिंसा के चलते परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थी।

डॉ निशंक ने अगले ट्वीट में कहा, “प्रिय विद्याथिर्यों, आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ। मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”

बोर्ड ने जारी की 12 बिन्दु की गाइडलाइन

  • सभी स्टूडेंट्स को एक पारदर्शी बोतल में अपने लिए हैंड सैनिटाइजर लाना होगा।
  • सभी स्टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से कवर करेंगे।
  • सभी स्टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
  • कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा।
  • अभिभावाकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो।
  • परीक्षा देते समय सभी स्टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
  • स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा।
  • परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है।
  • उत्तर पुस्तिका सुबह 10 बजे से सवा 10 के बीच में बांटी जाएगी।
  • प्रश्न पत्र सुबह सवा 10 बजे दिया जाएगा।
  • सुबह सवा 10 से साढ़े 10 तक स्टूडेंट अपना प्रश्न पत्र पढ़ेंगे।
  • सुबह साढ़े 10 बजे से स्टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे।

Related Articles

Back to top button