लखनऊस्पोर्ट्स

ओल्ड स्टार, कैंट स्पोर्टिंग और चाणक्य इलेवन अंतिम चार में

लखनऊ। ओल्ड स्टार, कैंट स्पोर्टिंग और चाणक्य इलेवन ने सुपर स्पोर्ट्स सेवन-ए-साइड वेटरन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन हुए मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लामार्टिनियर कॉलेज के रग्बी ग्राउंड में सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में नाकआउट आधार पर खेले जा रहे 6 हजार रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में ओल्ड स्टार ने टाईब्रेकर में संजय इलेवन को 3-2 से मात दी। इस मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी।
दूसरे मैच में कैंट स्पोर्टिंग ने ओल्ड गोल्ड को सुधीर यादव (नौवां मिनट) के एकमात्र गोल से 1-0 से हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चाणक्य इलेवन ने क्रिकेट स्टार को 2-0 से हराया। चाणक्य इलेवन से सुनील ने नौवे और रंजीत पाण्डेय ने 15वें मिनट में गोल किया।
सुपर स्पोर्ट्स सेवन-ए-साइड वेटरन कप फुटबॉल टूर्नामेंट
इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल के.अंकुर ने किया।
 मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि वह फुटबॉल के विकास के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे और इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे।  इस अवसर पर सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रभुजोत सिंह नंदा, सचिव उमेश चंद्र गुप्ता और सीईओ धीरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद थे। सचिव उमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में छह टीमें-संजय इलेवन, ओल्ड स्टार, कैंट स्पोर्टिंग, ओल्ड गोल्ड, क्रिकेट स्टार, चाणक्य इलेवन, सिविल सर्विसेज इलेवन और सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी की टीम भाग ले रही है।

Related Articles

Back to top button