अजब-गजब

OMG…इस नंबर प्लेट कीमत है 132 करोड़ रूपए, जानें क्या है खासियत

इस विशाल दुनिया में कई बार ऐसी घटना घट जाती है जिसपर विश्वास नहीं होता है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो. ब्रिटेन में एक कार की ऐसी नंबर प्लेट है जिसे खरीदने के लिए लोग करोड़ो रूपए खर्च करने को तैयार है. अब आप भी ये ही सोच रहे होंगे कि इस नंबर प्लेट में आखिर ऐसा क्या है? तो चलिए हम आपको बता ही देतें है कि ना तो इस नम्बर प्लेट पर सोना जड़ा है और ना ही हीरा जड़ा हुआ है बावजूद इसके लोग इस नम्बर प्लेट को खरीदने के लिए 32 करोड़ रुपए तक देने के लिए तैयार है.

जी हाँ… सुनकर चौक गए न लेकिन ये सच है. तस्वीर में आप देख सकते है पीले रंग की इस नंबर प्लेट पर ‘एफ1’ लिखा हुआ है. अफजल खान नाम के व्यक्ति ने इस नम्बर प्लेट को बेचने के लिए एक विज्ञापन जारी किया था. इस नम्बर प्लेट को खरीदने के लिए लोगों ने इतने ऊंचे-ऊंचे दाम लगाए है जिसे सुनकर लोग भी हैरान हो रहे है.

चलिए आपको बता ही देतें है कि इस नम्बर प्लेट के इतने ऊंचे दाम क्यों लग रहे है. दरअसल इस नम्बर प्लेट पर जो दो शब्द F और 1 लिखे है उसका मतलब है ‘फॉर्मूला वन’. सूत्रों की माने तो ये नम्बर प्लेट इस साल 10.52 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी. इस नम्बर प्लेट के मालिक ने खुद इसकी कीमत तय की हैं. दरअसल ब्रिटेन के नागरिक अपनी लाइसेंस प्लेट के खुद मालिक होते है. इसलिए सबसे महँगी नम्बर प्लेट एफ1 की कीमत 110 करोड़ रुपए तय की गई हैं. नम्बर प्लेट पर 20 फीसदी वैट भी हैं इसलिए इसकी कुल कीमत 132 करोड़ हैं.

Related Articles

Back to top button