अजब-गजब

OMG…बड़े-बड़े जीव को खा जाता है ये पक्षी, खासियत जान चौंक जायेंगे

दुनिया में कई प्रजाति के पक्षी पाए जाते हैं. उनमे हमने कुछ गिने चुने ही देखे हैं जो आम दिनों में हमे नज़र आते हैं. हम कहीं वन विहार जैसी जगहों पर भी जाते हैं कुछ अनोखे पक्षी देखने को मिलते हैं. उनमे भी जो दूसरे देश में पाए जाते हैं वो पक्षी हमे नहीं दिखाई नहीं देते. तो आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपने भी नहीं देखा होगा.OMG...बड़े-बड़े जीव को खा जाता है ये पक्षी, खासियत जान चौंक जायेंगे

इस पक्षी को देखेंगे तो यही सोचेंगे कि कैसा दिखाई देता है ये पक्षी और इसकी चोंच तो आपको हैरान ही कर देगी. हम जिस पक्षी की बात कर रहे हैं वो है अफ्रीका के दलदली और पानी वाले क्षेत्र में रहने वाला ‘शूबिल’.  इसे व्हेलहेड या शू-बिल्ड स्टॉर्क भी कहते हैं. इसका नाम शूबिल इसलिए पड़ा, क्योंकि इसकी चोंच जूते जैसी दिखती है. इतना ही नहीं ये सूडान से लेकर जाम्बिया में भी पाए जाते हैं. ये  दिखने में कहीं कहीं सारस की तरह है लेकिन इसकी चोंच जूते की तरह है. इसके बारे में बता दे, इसकी औसत लंबाई चार से पांच फूट होती है.

इसके पंखों का रंग ब्लू, ग्रे, ब्राउन होता है और गर्दन बहुत मजबूत, पैर लंबे और पंख चौड़े होते हैं. इसकी और भी खासियत जानकर आप चौंक जायेंगे. वो ये है कि ये अपने पंखों को एक मिनट में लगभग 150 बार फड़फड़ा सकता है और 230 से 260 सेंटीमीटर तक फैला सकता है. जहाँ चलित जीव एक ही अवस्था में काफी देर तक नहीं रह सकते वहीँ ये पक्षी एक ही अवस्था में बहुत देर तक रह सकता है जिससे आपको समझ में नहीं आएगा कि ये जिन्दा भी है या नहीं. इनकी औसत आयु 35 वर्ष तक की होती है.

Related Articles

Back to top button