National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

PAK से आया था पुलवामा का मास्टरमाइंड गाजी

पुलवामा में सीआरपीएफ पर अटैक के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में पुलवामा अटैक के मास्टरमाइंड और जैश के टॉप कमांडर गाजी रशीद को मार गिराया गया है. बता दें कि पुलवामा अटैक में आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ की बस को उड़ा दिया था. घटना में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.

दरअसल, पिछले साल त्राल में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने स्नाइपर और मौलाना मसूद अजहर के भतीजे को मार गिराया था. इसी के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने अपने टॉप कमांडर और आईईडी एक्सपर्ट गाजी रशीद को कश्मीर भेजा. गाजी कथित तौर पर घुसपैठ कर दक्षिणी कश्मीर पहुंचने में सफल रहा था.

ऐसा कहा गया था कि गाजी अपने 2 सहयोगियों के साथ दिसंबर में भारत में घुसपैठ किया और दक्षिण कश्मीर में छिप गया. इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले रत्नीपुरा गांव में कुछ ही दिन पहले हुए मुठभेड़ में गाजी रशीद किसी तरह भाग निकलने में सफल हो गया था.

पुलवामा के शहीदों को यहां दें श्रद्धांजलि

बता दें कि सुरक्षाबलों ने रात 12 बजे ऑपरेशन शुरू किया था. इसमें 55RR, CRPF और SOG के जवान लगाए गए थे. मुठभेड़ में 4 जवान शहीद भी हो गए. आखिरकार गाजी मारा गया. सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उस बिल्डिंग को ही उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे. गाजी कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था. गाजी ने 2008 में जैश-ए-मोहम्मद ज्वाइन किया और तालिबान में ट्रेनिंग ली थी. 2010 में वह उत्तरी वजीरिस्तान आ गया था.

ट्रेनिंग लेने के बाद से ही गाजी आतंक की दुनिया में शामिल हो गया. कुछ ही समय बाद उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के इलाके में युवा लड़ाकों को ट्रेनिंग करनी शुरू दी थी.

Related Articles

Back to top button