Lucknow News लखनऊTOP NEWSस्पोर्ट्स

पवन बाथम अंकों की होड़ में अव्वल, बने ओपन वर्ग के चैंपियन

लखनऊ। पवन बाथम ने 21वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट में अंकों की होड़ में सबको पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक पांच अंक के साथ ओपन वर्ग के विजेता बनने का गौरव हासिल किया। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित 11,200 रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में दिव्यांग श्रेणी में डेविड युंग और वेटरन श्रेणी में कपिल कुमार खरे विजेता बने।
21वीं शिवानी कप संडे ओपन प्राइजमनी चेस टूर्नामेंट
ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम दौर में पवन बाथम ने काले मोहरों से खेलते हुए मानव भट्टाचारजी को मात देते हुए पूरे अंक जुटाए। पांचवें दौर के बाद पवन बाथम सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष पर रहे। रवि शंकर, मानब भट्टाचारजी, अर्जुन सिंह व कुलदीप शंकर के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन के चलते रवि शंकर दूसरे, मानब तीसरे, अर्जुन चौथे व कुलदीप पांचवें स्थान पर रहे।
दिव्यांग श्रेणी में डेविड युंग सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ शीर्ष पर जबकि उज्जवलराज श्रीवास्तव तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-10 आयु वर्ग में सयंम श्रीवास्तव, कार्तिकेय मिश्रा और अवि आनंद यादव के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते सयंम पहले, कार्तिकेय दूसरे व अवि आनंद तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष पर रहे। आकाश त्रिपाठी व अक्षत भटनागर दोनों के समान साढ़े तीन-साढे़ तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के आधार पर आकाश दूसरे व अक्षत तीसरे स्थान पर रहे।
अंडर-16 आयु वर्ग में मधुर सिंह सर्वाधिक तीन अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। मृत्युंजय पाठक ढाई अंक के साथ दूसरे व शाश्वत त्रिपाठी दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वेटरन श्रेणी में कपिल कुमार खरे सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष पर रहे। कमलेश कुमार केसरवानी तीन अंक के साथ दूसरे व आरपी गुप्ता ढाई अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Back to top button